अपने सुझावों के लिए यहां क्लिक करें रिवर्स पलायन के लिए यहां क्लिक करें

हम आपका वेबसाइट पर आने पर स्वागत करते हैं

सुझाव पेटी

blog1

अन्य लिंक

NameSuggestion
PS Negi Chakbandi is only solution
नीरज जोशी सेवा में , रूरल डेवलपमेंट एंड माइग्रेशन कमीशन कृषि भवन श्रीनगर रोड पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड 246001 विषय - (१)उत्तराखंड सरकार ग्रामीण क्षेत्र में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का काम करे (२) उत्तराखंड सरकार ग्रामीण क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी टावर स्थापित करने का कार्य करे महोदय , निवेदन इस प्रकार है कि मै नीरज जोशी पुत्र श्री गिरीश चंद्र जोशी , ग्राम – मिताडी गांव , पोस्ट ऑफिस - डूंगरी , विकासखंड - कनालीछीना , जिला - पिथौरागढ़, राज्य -उत्तराखंड का मूल निवासी हू। महोदय वर्त्तमान समय में हँमारे ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी मोबाइल नेटवर्क कम्युनिकेशन टावर स्थापित नहीं किया गया है। सबसे नजदीकी मोबाइल नेटवर्क कम्युनिकेशन टावर 5 किलोमीटर दूर कनालीछीना कसबे में स्थापित किया गया है। हमारे ग्रामीण क्षेत्र में ऑप्टिकल फाइबर केबल नहीं बिछाई गई है। जिस कारन हमारे ग्रामीण क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी बहुत कम है। मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी कम होने के कारन ग्रामीण वासी इंटनेट सेवाओं का उपयोग नहीं कर पा रहे है। बॉर्डर एरिया होने के कारण इस क्षेत्र में संचार सुविधाओं की कमी है। महोदय यह स्थिति केवल हमारे गांव की ही नहीं अपितु समूर्ण पिथौरागढ़ जिले के सीमान्त क्षेत्रो में स्थित गावो की भी है , जिस कारण से पिथौरागढ़ जिले के ग्रामीण वासी संचार सुविधाओं का उपयोग नहीं कर पा रहे है , महोदय मेरा उत्तराखंड सर्कार से निवेदन है क़ि वह सीमान्त क्षेत्रो में मोबाइल कम्युनिकेशन टावर स्थापित करने एवं ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का कार्य करे। दिनांक - 26-जुलाई -2020 नीरज जोशी ईमेल- neerajjoshi1947@gmail.com ग्राम - मिताडी गांव पोस्ट ऑफिस - डूंगरी विकासखंड - कनालीछीना जिला - पिथौरागढ़ राज्य - उत्तराखंड पिन कोड - 262541
Aakash BhardwajWorking on Riverse migration
Abhishek Rana प्रदेश के पर्यटन के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। चमोली जनपद के थराली में स्थित भगवान बधान गढ़ी के मंदिर, अंगयारी गढ़ के मंदिर और रूपकुंड का अधिक से अधिक प्रसार किया जाये। पर्यटकों को विभिन्न प्रकार के पैकेज,छूट दी जाये। मुख्यमंत्री जी का निवास स्थान पर्वतीय जनपद में रहे।
ajay mamgain migration is one of the most serious problem in hills how to control this problem sir rural areas m ku aisa rojgar nhi diya jara h jise ki jo gawn ke log bhar na jaye rojgar ke liye or ku rural areas ka education system sahi nhi h sir mera bolna ye hai ki rural areas ke jo village hai wahi pe city jaisi subhidaye di jaye jise ki logo ko bhar na jana pade thank you sir
12345678910...